Adityapur (Sanjeev Mehta) : 36वां अंडर 9 बालक बालिका राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप 2 से 8 नवंबर तक सरायकेला के वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजित होगा. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर दी और पोस्टर भी लांच किया. प्रेसवार्ता में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अजय कुमार, संरक्षक शंभूनाथ सिंह, नंद कुमार सिंह और जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन शामिल थे. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 11 चक्र का खेल स्विस पद्धति से खेला जाएगा. बालक बालिका वर्ग के विजेता को 50- 50 हजार रुपये, उप विजेता को 36-36 हजार रुपए और तीसरे स्थान के खिलाड़ियों को 30-30 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. 11 से 20वें स्थान पानेवाले खिलाड़ियों को 4-4 हजार रुपए पुरस्कार मिलेगा. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-will-start-from-the-old-under-bridge-in-jugsalai-from-18th/">जमशेदपुर
: जुगसलाई में 18 से शुरू हो जायेगा पुराने अंडर ब्रिज से आवागमन [wpse_comments_template]

आदित्यपुर : 36वां अंडर 9 बालक- बालिका राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप 2 से सरायकेला में
